माया को कपाडिया हाउस में हमेशा के लिए रहने का ऑफर देगा अनुज : अनुपमा पर लगेगा ये लांछन

 

मुंबई : स्टारप्लस का सुपरहिट शो “अनुपमा” में एक सेंसटिव ट्रैक देखने को मिल रहा है , जहा हर कोई इस इमोशनल ड्रामा को देख कर हैरान है। माया छोटी अनु को लेकर आखिरी बार कपाडिया हाउस आती है जहा अनुज अनुपमा उसके सामने अपनी बेटी के साथ रहने के लिए रिक्वेस्ट करते है लेकिन माया उनकी एक बात नहीं मानती है।

लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में छोटी अनु सबको बताती है कि वह माया के साथ जाने से पहले सबसे मिलना चाहती है। वह परिवार के हर सदस्य से मिलती है, हसमुख से समय पर अपनी दवाएं लेने के लिए कहती है, लीला से गुस्सा नहीं होने के लिए बोलती है ,

साथ ही काव्या से कहती है कि वह अपने चॉकलेट मिल्क शेक को मिस करेगी, और वनराज को बताती है कि वह मुस्कुराता हुआ अच्छा दिखता है और हमेशा उसको मुस्कुराने के लिए कहती है।

काव्या का कहना है कि उन्हें उसके लिए बहुत सारे गिफ्ट लिए हैं। अनुज माया से पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया जो वो ऐसी साजा दे रही है। बरखा और लीला ने उससे छोटी अनु को अनुज और अनुपमा के साथ रहने देने की भी विनती की।

माया कहती है कि वह उनकी बेटी को नहीं छीन रही है, बल्कि अपनी बेटी को वापस ले रही है; उसे अनुपमा ने 15 दिनों का टाइम दिया था और इस के बाद छोटी अनु का फैसला ही आखिरी निर्णय होगा। जहा छोटी ने माया को चुना तो अब अनुपमा कैसे उसको वापस मांग सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा पर लगेगा ये लांछन
माया सबके सामने कहती है कि अनुपमा की प्राथमिकताएं उसके सागे बच्चे हैं और उसने हमेशा छोटी अनु को नजरअंदाज किया है। वह उन घटनाओं की याद दिलाती है जब अनुपमा ने अपने बड़े हो चुके बच्चों के लिए छोटी अनु को इग्नोर कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा कहती है कि तोशु को उसकी जरूरत थी और वह बेबस थी। माया कहती है कि वह भी अपनी बेटी को अनाथालय में छोड़ने के लिए मजबूर थी, माया अनुपमा से बोलती है की वो हमेशा से ही आधा समय छोटी अनु के साथ और आधा समय अपने बच्चों के साथ बिताती है, उसे अपनी बेटी के लिए आधी मां की जरूरत नहीं है।अनुज भी इस समय शांत रहता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

माया को कपाडिया हाउस में हमेशा के लिए रहने का ऑफर देगा अनुज : अपनी बेटी को लेकर अनुज इमोशनल हो जाता है और माया की हर शर्त मान ने के लिए तैयार हो जाता है , जहा तक की वो माया को कपाडिया हाउस में हमेशा के लिए रहने का ऑफर तक दे देता है। लेकिन माया इस से साफ़ माना करदेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

Precap: अनुज और अनुपमा छोटी अनु की विदाई करते हैं और उसे माया के साथ भेजते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की छोटी के जाने के बाद अनुज की जिंदगी में क्या नया तूफ़ान आने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter