Datia news : दतिया। प्रधानमंत्री जनमन योजनांर्गत जिले में किए जा रहे जनमन आवास योजना के कार्यों की समीक्षा बुधवार को कलेक्टर संदीप माकिन ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभागार में की। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने 31 मार्च तक पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत समस्त आवासों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर माकिन ने जिले में पीवीटीजी सहारिया जनजाति आबादी वाले 55 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और जीआरएस को निर्देश दिए कि ऐसे परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाना है। इसकी कार्य योजना बनाकर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें।
जिले को विकसित करने के साथ ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्यो को गति देने, आवश्यक बजट तकनीकी तैयार करने, विभागीय समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करें।
बैठक में प्रधानमंत्री जनमनयोजनांर्गत जिले के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और पेंशन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कराने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना का कियांवयनशतप्रतिशत करने को कहा गया।
कलेक्टर ने राजस्व, वन, कृषि खाद्य, जल संसाधन, क्रीडा, पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री जनमनयोजनांर्गत जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर क्रियांवयन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति शिविर आयोजित कर, प्राप्त डेटा के आधार पर कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होंने कहाकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इसके लिए पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़क, नल से जलसमुदाय आधारित पेयजल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केंद्रों का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केंद्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस प्रदान करना है।
बैठक में एसीईओधनंजय मिश्रा, नोडल अधिकारी गिरिराज दुबे जिला संयोजक आजाकवि, सीईओ जनपद पंचायत भांडेर, सेवढा, बीसी आवास एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री, सरपंच सचिव जीआरएस उपस्थित रहे।