Datia news : दतिया। मां का हृदय करुणा से भरा होता है। लेकिन वर्तमान में एक मां ने ही अपने जिगर के टुकड़े को कांटो में फैंक दिया और गायब हो गई। घटना भांडेर के रजिस्ट्रार आफिस के पास की है। जहां लगी झाड़ियों में नन्हीं सी जान सिसकती हुई मिली।
जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए उस नवजात के बारे में सूचना एम्बुलेंस 108 को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बच्ची को सीएचसी भांडेर पहुंचाया गया। जहां उसका हेल्थ चेकअप कर उसे दतिया जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
इस मामले में मेडिकल संचालक रमाकांत पटेल ने बताया कि मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय बंद था। दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने कार गैरेज का कोई कर्मचारी लघुशंका के लिए उस तरफ गया तो उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो भागकर इसकी जानकारी अपने मालिक को दी। जिस पर उन्होंने पहुंचकर देखा तो झाड़ियों के बीच एक नवजात पड़ी रो रही थी। उन्होंने आसपास के अन्य दुकानदारों को बुलाया।
नजदीक से देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे वहीं किसी महिला का प्रसव हुआ हो। इस मामले की सूचना डायल हंड्रेड को भी दी गई थी। लेकिन वह विलंब से मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक उस नवजात को भांडेर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।
प्रसव के बाद भागी महिला : बीएमओ भांडेर डा.आरएस परिहार ने बताया कि जिस जगह यह नवजात बच्ची पाई गई, वहीं महिला का प्रसव हुआ है क्योंकि उसकी गर्भनाल भी मौके पर मौजूद थी। अस्पताल लाए जाने से करीब एक घंटे के अंतराल में उसका जन्म होने का अनुमान है। बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ थी।
यहां नर्स द्वारा उसका गर्भनाल काटकर और सफाई कर उसे जिला अस्पताल की शिशु यूनिट के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल किए जा रहे हैं।