Datia News : दतिया। पंडोखर सरकार धाम में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। 24 जुलाई को धाम पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष आयोजन होगा। जिसमें बाहर से पहुंचे श्रद्धालुजन संत गुरुशरण महाराज से गुरुमंत्र दीक्षा प्राप्त करेंगे।
पंडोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक मुकेश गुप्ता (सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई शनिवार को सुबह 8 बजे से धाम पर गुरुपूजन प्रारंभ होगा। इस अवसर पर पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज लंबे समय से प्रतीक्षारत भक्तों को मंत्र दीक्षा प्रदान करेंगे।
मंत्रदीक्षा उपरांत हवन और भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। गुप्ता ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से कई श्रद्धालु गुरुपूर्णिमा महोत्सव और मंत्री दीक्षा समारोह में भाग लेने पंडोखर धाम पहुंच चुके हैं।
आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित होंगे।