पत्नी मायके गई तो पति जहर खाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा : भाई वहां से बचाकर लाया तो अस्पताल में हो गई मौत

Datia news : दतिया। पत्नी के साथ अनबन हो जाने के कारण वह मायके चली गई। इस बात से दुखी पति ने जहर खा लिया। इसके बाद भी वह जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया।

जब इस बात की खबर उसके भाई को लगी तो वह किसी तरह उसे ट्रैक से वापिस लौटाकर ले आया। लेकिन जहर खा लेने के कारण युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

घटना मंगलवार दोपहर की है। झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी रजत साहू बाइक लेकर घर से निकला और मौसी के घर पहुंचा। बाइक मौसेरे भाई को देकर उसने कहाकि इसे घर पहुंचा देना और खुद दौड़ते हुए बल्लमपुरा की ओर चला गया। शक होने पर मौसेरे भाई ने घर पर जानकारी दी।

बड़ा भाई राहुल साहू पत्नी सविता के साथ बाइक से रेलवे क्रोसिंग पहुंचे। वहां रजत पटरियों के बीच खड़ा था और उसी समय शताब्दी एक्सप्रेस आ रही थी।

किसी तरह कसम देकर उसे पटरी से नीचे खींचा गया। उस समय रजत ने कहा मुझे बचाओ मत, मैंने पहले ही जहर खा लिया है।

स्वजन ने बताया कि रजत घर पर पिता के साथ साइकिल की दुकान चलाता था। करीब दस माह पहले उसकी शादी दतिया निवासी अभिलाषा से हुई थी।

शादी के बाद से ही दंपती के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था। लगभग छह दिन पहले पत्नी मायके चली गई, जिसके बाद से रजत अवसाद में था।

वह खाना नहीं खाता था और चुपचाप उदास बैठा रहता था। तीन भाई-बहनों में रजत सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter