कोर्ट में तारीख करने आए पति की पत्नी ने कर दी पिटाई : घटना के बाद मामला थाने पहुंचा, दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज

Datia News : दतिया। कोर्ट में तारीख पर आए पति की उसकी पत्नी और भाईयों ने मिलकर पिटाई कर दी। वहीं पत्नी का आरोप है कि विवाद उसके पति ने किया था। दोनों पति-पत्नी मामले को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल भरण पोषण मामले में भांडेर न्यायालय में तारीख करने दोनों पक्ष पहुंचे थे। पेशी के बाद विधायक कालोनी गेट के पास पति-पत्नी आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस के मुताबिक सिकंदरपुर भांडेर निवासी दीप्ति सेन का विवाह झांसी निवासी मिथुन के साथ हुआ था। दोनों की एक बेटी भी है। विगत डेढ़ वर्ष पहले दीप्ति ने मिथुन के विरुद्ध भांडेर न्यायालय में भारत पोषण को लेकर मुकदमा दायर कर दिया था, जिसकी बुधवार को तारीख थी।

इसके लिए दीप्ति अपने चचेरे भाई राजेंद्र और बलवीर के साथ तथा मिथुन अपने भाई राजाराम के साथ भांडेर न्यायालय पहुंचे और साढ़े तीन बजे दोनों पक्ष तारीख कर न्यायालय से बाहर निकले। दोनों पक्षों के बीच चिरगांव रोड पर एसडीओपी कार्यालय के निकट विधायक कालोनी गेट के पास आपसी कहासुनी में मारपीट की नौबत आ गई।

Banner Ad

मारपीट के बीच शोर शराबा सुनकर अपने कार्यालय में मौजूद एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्ष भांडेर थाने पहुंचे और एक दूसरे के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया।

जिसमें फरियादी राजेंद्र और उसकी चचेरी बहिन दीप्ति ने आरोपित मिथुन पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी झांसी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया वहीं फरियादी मिथुन ने अपनी पत्नी दीप्ति सेन व बलवीर सेन पुत्र बाबूलाल तथा राजेन्द्र पुत्र जगदीश सभी निवासीगण सिकंदरपुर भांडेर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter