Datia News : दतिया । मैं गरीब, मजदूर, किसानों की समस्याओं के निरकारण के लिए विधायक मंत्री बना हूं, ना कि स्वयं के हित के लिए। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 34 में गौतम बिहार कालौनी की गलियों में नाली और सीसी रोड निर्माण के 45 लाख के कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कही।
गृहमंत्री ने कहाकि दतिया के लोगों को खुद का घर मिले इसके लिए अभी तक 25 करोड़ की राशि आवास योजना के तहत बांटी जा चुकी है। जो लोग अभी भी सरकारी जमीनों पर रह रहे हैं, वह शीघ्र आवेदन कर अपना नाम आवास योजना में जुड़वाएं ताकि उन्हें भी अपने खुद के मकान मिल सके।
गृहमंत्री ने कहाकि आवासहीन व्यक्तियाें को 2.50 लाख रुपये की राशि आवास बनाने के लिए सरकार दे रही है। उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रत्येक गरीब का स्वयं का मकान हो, उसे मालिकाना हक मिले ताकि वह चिंता मुक्त जीवन बिता सके। गृहमंत्री ने कहाकि हमारी सरकार स्कूलाें में निशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, ड्रेस एवं जिला चिकित्सालय में निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रही है।
सिंधी समाज ने किया अभिनंदन : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का रविवार को स्थानीय सिंधी समाज की संतराम धर्मशाला में 4 मई को मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के भव्य कार्यक्रम की सफलता को लेकर सिंधी समाज के लोगाें ने गृहमंत्री काे पगड़ी और मोतियाें की माला पहनाकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान डा.मिश्रा ने कहाकि हमें हमारी सोच बदलना होगी। जिससे दतिया का अधिक से अधिक विकास हो सके। ताकि दतिया का प्रदेश में एक महत्वपूर्ण स्थान बने। इस दौरान सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।
गृहमंत्री ने किया डोर टू डोर संपर्क : रविवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने अपने डोर टू डोर भ्रमण के तहत वार्ड क्रमांक 14 मढ़िया के महादेव का भ्रमण कर नागरिकाें की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के अधिकारियाें को निर्देश दिए।
उन्हाेंने इस दौरान नागरिकाें से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियांवयन के साथ योजनाओं से मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली। गृहमंत्री ने वहां दुकानदारों से भी हालचाल जाना। उन्होंने किसी भी समस्या के बारे में जानकारी देने की बात भी कही।
गृहमंत्री को अपने समक्ष पाकर लोगों ने भी उनके सामने खुलकर अपनी बात रखी। गृहमंत्री ने समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके से ही मोबाइल पर बात कर निराकरण के निर्देश दिए।