सीएम राइज स्कूल और डिग्री कालेज खोलने की मांग करुंगा पूरी : सीएम शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल के लिए मांगा समर्थन

Datia news : दतिया। भगुवापुरा में सीएम राइज स्कूल और डिग्री कालेज खोलने की मांग पूरी करूंगा। बस एक बार पार्टी प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल को अपना समर्थन दे दें। प्रदीप अग्रवाल एक सीधा-साधा सामाजिक कार्यकर्ता है, जो पूरे समय आपकी सेवा में तत्पर रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात ग्राम भगुवारामपुरा में आयोजित चुनावी जनसभा को सकते हुए कहीं। निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री को सुनने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित रहे।

हर व्यक्ति को रोजगार मिले इसका प्रयास : मुख्यमंत्री ने कहाकि हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार देने की योजना पर कार्य कर रहा हूं। नई सरकार में इसको फलीभूत करना है। लाडली बहनों को लखपति बनाने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर उनके जीवन स्तर में भी वृद्धि की जाएगी। किसान भाइयों के लिए भी चिंता कर रहा हूं। विभिन्न प्रकार की सब्सिडी योजनाओं में लाभ को एकजई कर उन्हें भी मासिक राशि देने पर विचार चल रहा है।

कांग्रेस आई तो योजनाएं बंद कर देगी : मुख्यमंत्री बोले जो बहने लाडली बहना योजना से छूट गई है, उनको भी जोड़ दूंगा। कांग्रेस ने योजनाएं बंद कर दी थी। मैंने सारी योजनाएं फिर से चालू कर दी। जिस प्रकार मैंने बहनों की चिंता की उसे प्रकार आपके साथ किसान भाइयों की भी करूंगा। 

Banner Ad

किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी जोड़कर उन्हें भी नियमित सम्मान राशि दिलाने का प्रयास करूंगा। किसानो की सब्सिडी की जगह एक साथ पैसा दूंगा। लाडली बहना आवास योजना के तहत पक्के मकान के पैसे देंगे। सिलेंडर 450 का ही मिलेगा बिजली का बिल भी भरूंगा।

प्रदीप अग्रवाल ने मांगा कालेज और अस्पताल : इससे पहले प्रदीप अग्रवाल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए भगुवापुरा में डिग्री कॉलेज खोलने एवं अस्पताल खोलने की मांग रखी गई। कार्यक्रम निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देरी से प्रारंभ हुआ इस दौरान अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने की।

कार्यक्रम का संचालन विनय गुर्जर ने किया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस एवं अन्य दलों से आए आधा सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इससे पूर्व लगभग 3 घंटे तक मंच पर लोकगीतों के साथ स्थानीय नेताओं के भाषण चलते रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter