Datia News : दतिया। स्थानीय रेस्टोरेंट में पिज्जा लाने में हुई देरी से नाराज एक युवक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर वहां उत्पात मचा दिया। इस दौरान युवकों ने रेस्टोरेंट का सामान उठाकर फैंक दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाश युवकों की फुटेज खंगाली ताकि उनकी तलाश की जा रहे। शहर के बीचों बीच इस तरह की घटना के बाद आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
पीतांबरा पीठ से थाेड़ी दूरी पर स्थित अनाड़ी रेस्टोरेंट में शनिवार को एक युवक पिज़्ज़ा लेने आया था। जिसे लाने में थोड़ी देर होने पर वह वापिस लौट गया और अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर रेस्टोरेंट पर आ धमका। उसके साथ आए लोग डंडा लिए हुए थे। रेस्टोरेंट कर्मचारी के मुताबिक उक्त युवकों ने उसे पलटा मार दिया और डंडे से काउंटर आदि की तोड़फोड़ करने लगे।
रेस्टोरेंट का कुछ सामान उत्पाती युवकों ने बाहर फैंकने की कोशिश भी की। जब दुकान संचालक हरीश साहू और उनके पुत्र रवि साहू ने इसका विरोध किया तो बदमाश युवकों ने डंडे, रोड पर पड़े पत्थरों से पूरी रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में रेस्टोरेंट का फ्रीजर, मिठाई रखने वाला काउंटर टूट गया।
साथ ही दूसरे सामान को भी नुकसान हुआ। दुकान संचालक हरीश साहू के पुत्र का कहना है कि इस दौरान बदमाशों उनके पिता की सोने की चेन भी छीन ले गए। यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में ही लगे सीसीटीवी में कैद होने की जानकारी दी गई है।
इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर बदमाश डंडों से तोड़फोड़ मचाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट से फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।