दतिया। जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजन घर से बाहर न निकले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तरीकों से निगरानी रखी जा रही है। संक्रमित मरीज के संबंध में जानकारी लेने के लिए वार्ड एवं नोडल अधिकारी मरीज के आस-पास रहने वाले लोगों से चर्चा कर जानकारी रख रहें है। ऐसे नियम बनाए गए हैं कि अगर संक्रमित मरीज या उसके परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलते पाए जाने पर 10 हजार रुपये की राशि उन्हें रेडक्रास में जमा करानी होगी।
कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किए जाने के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस रणनीति के तहत कोरोना के संक्रमण को जिले में रोकने का कार्य किया जा रहा है, उस रणनीति पर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जनता कोरोना कर्फ्यू का भी कढ़ाई से पालन कराना है। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन टूट सके।

कलेक्टर ने कहाकि इस विपिदा की घड़ी में देश एवं समाज का शासकीय सेवकों के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है, उस भरोसे पर हमें खरा उतरना है। उन्होंने कहाकि शासकीय सेवक के नाते हमारा पहला दायित्व है कि इस महामारी को रोकना है। उन्होंने कहाकि कोरोना मरीजों को सकारात्मक सोच के साथ उन्हें हिम्मत भी देनी है कि वे शीघ्र ही स्वस्थ्य हो जाएंगे, बशर्ते वह स्वयं एवं उनका परिवार घर में रहे। लाॅक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी वह अपने वार्ड का भ्रमण करें और संक्रमित मरीज से कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए संवाद भी करें। उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया जाए कि मरीज एवं उनका परिवार किसी भी हालत में घर से बाहर न निकलें। जरुरत की चीजों की आवश्यकता होने पर अपने पड़ोसियों अथवा नोडल अधिकारी को अवगत कराएं। सभी नोडल अधिकारी उनके क्षेत्र के संक्रमित मरीजों के स्वजनों को अपना मोबाईल नम्बर, नाम एवं वाट्सअप नम्बर अवश्य लिखकर दे दें। जिससे किसी भी वस्तु की आवश्यकता या परेशानी होने पर सूचना दे सकें।
घर से बाहर निकलने पर 10 हजार रुपये कराना होंगे जमा
कलेक्टर ने कहाकि संक्रमित मरीज के स्वजनों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी जाए कि घर से बाहर निकलना लापरवाही एवं गैर जिम्मेदार कृत्य है। जिससे समाज में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है। बाहर निकलने पर 10 हजार रुपये की राशि रेडक्रास में जमा करानी होगी। उन्होंने कहा कि सिविल लाईन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए पूरी तरह से सील कर दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि रेडजोन में कोरोना से बचाव, सावधानियां, प्रोटोकाॅल का पालन करने से संबंधित पोस्टर पैम्पप्लेट आदि प्रचार साहित्य का भी वितरण करें।