IGNOU:जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं स्टूडेंट्स
ignou,ignou admission,admission date, ignou admission last date,ignou admission form

एजुकेशन. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स इस सेशन के लिए 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टूडेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

फोटोग्राफ
सिग्नेचर
ऐज प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट और 10वीं क्लास एडमिट कार्ड
एकेडमिक सर्टिफिकेट
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
पहले 15 अक्टूबर थी लास्ट डेट

इससे पहले इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर तय की थी। वहीं, यूनिवर्सिटी ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए इग्नू परीक्षा फॉर्म 10 नवंबर तक भर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इग्नू ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड के जरिए IGNOU सभी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, PG सर्टिफिकेट और एप्रिशियेशन/अवेयरनेस लेवल के प्रोग्राम ऑफर करता है।

Banner Ad

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
इसके बाद प्रॉस्पेक्टस पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन विंडो पर लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें।
इसके बाद जुलाई सेशन के लिए फीस जमा करें।
अब प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter