IGNOU: June 2020 term-end exam results released, ऐसे चेक करे रिजल्ट
IGNOU: June 2020 term-end exam results released,  ऐसे चेक करे रिजल्ट

एजुकेशन. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने बीसीए, # ए, एमपी, एमपीबी, बीडीपी, बीए, बीकॉम, आदि, एसोशिएट सहित अन्य प्रोग्राम के ग्रेड कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा इग्नू ने यह भी बताया कि जून 2020 टर्म-ईंड के बाकी बचे परिणाम, संशोधन, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवार्ड की अपडेट जल्द ही जारी की जाएगी।

सितंबर – अक्टूबर में हुई परीक्षाएं

यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक इग्नू ने विभिन्न यूजी, पीजी और अन्य कोर्सेस के लिए जून 2020 टर्म और एग्जाम का आयोजन कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के चलते सितंबर और अक्टूबर महीने के दौरान किया था। इग्नू ने विभिन्न कोर्सेस के लिए 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की थी।

Banner Ad

ऐसे देखें रिजल्ट और ग्रेड कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही प्रकट सेक्शन में दिए रिजल्ट और ग्रेड कार्ड सूची पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर जून 2020 एग्जामिनेशन रिजल्ट के नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां नए पेज पर इनरोलमेंट नंबर भरकर भेजें करें।
  • भेजें ही जून 2020 टर्म एंड रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter