Datia News : दतिया । गोराघाट थाना क्षेत्र के गढ़ी कंजर डेरा से भारी मात्रा में 425 बल्क लीटर देशी शराब व शराब बनाने का सामान आबकारी विभाग ने जप्त किया। इस मामले में 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जप्त शराब सामग्री की कीमत 5 लाख 67 हजार रुपये बताया गया है। जेसीबी का इस्तेमाल कर डेरे में दबी टंकियों को निकलवाकर उन्हें नष्ट करवाया गया।
सहायक आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा ने जानकारी में बताया कि जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के नेतृत्व में एक बार फिर आबकारी विभाग को अवैध शराब पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग, पुलिस गोराघाट तथा वन विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत गोराघाट थाना क्षेत्र के गढ़ी कंजर डेरा पर दबिश देकर अवैध हाथ भट्टी शराब 425 बल्क लीटर जप्त की गई।
इसके अलावा 8200 लीटर लाहन जप्त कर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। दबिश के दौरान 26 प्लास्टिक के बड़े ड्रम तथा 6 टंकियां और 3 परात एवं चार मशीनें जप्त की गई। इस सामग्री का उपयोग अवैध हाथ भट्टी शराब का निर्माण किया जाता था। इस मामले में कुल 6 प्रकरण आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए हैं।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
जप्त की गई शराब व शराब बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की कीमत 5 लाख 67 हजार 600 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में लकड़ियां भी जप्त की गई है। इसके लिए वन विभाग ने अलग से कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा, आबकारी उप निरीक्षक डी.आर. वर्मा, बृत प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, ध्वनि भदोरिया, आबकारी आरक्षक व वाहन चालक तथा वन विभाग के रेंजर शैलेंद्र सिंह गुर्जर, वनरक्षक व वन विभाग के स्टाफ सहित थाना गोराघाट के सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, आरक्षक तथा महिला आरक्षक का योगदान रहा।
कंजर डेरे पर मिला लकड़ियां का भंडार
आबकारी विभाग की दबिश में भारी मात्रा में लकड़ियां जप्त की गई। भट्टी जलाने के लिए शराब निर्माण के दौरान अवैध लकड़ियों का उपयोग किया जाता था। इसके बाद आबकारी विभाग ने वन विभाग को भी इस मामले में सूचित किया था। इस बार दबिश के दौरान वन विभाग को भी शामिल किया गया। री मात्रा में गढ़ी कंजर डेरा से अवैध लकड़ियां जप्त की गई। जिसे वन विभाग के गोदामों में जमा किया गया है। अवैध देशी शराब बनाने वाले जंगल से लकड़ियां काटकर उनका ईधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं।