विधानसभा निर्वाचन – 2023 : 331 करोड़ 97 लाख रूपये से अधिक की हुई कार्यवाही,अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना चाँदी सामग्रियों की हुई जब्ती

भोपाल  : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा सक्रियतापूर्वक लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 संपन्न कराने के लिए गठित निगरानी दलों एफएसटी,

एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपये, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियाँ जब्त की जा रही हैं।

संयुक्त टीमों द्वारा 9 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक 331 करोड़ 97 लाख 95 हजार 231 रुपये की विभिन्न सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसमें 38 करोड़ 49 लाख 21 हजार 904 रुपये की नकद राशि, 62 करोड़ 9 लाख 10 हजार 379 रुपये कीमत की 31 लाख 95 हजार 570 लीटर से अधिक अवैध शराब,

17 करोड़ 2 लाख 83 हजार 691 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 92 करोड़ 74 लाख 99 हजार 233 रुपये कीमत की अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 121 करोड़ 61 लाख 80 हजार 24 रुपये कीमत की अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं।

प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये की एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की गई थी, जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा निर्वाचन (9 अक्टूबर से 12 नवम्बर के बीच) में 331 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की जब्ती की कार्रवाई की गई है।

एक लाख 85 हजार से अधिक लोगों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही : मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिता 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि पुलिस द्वारा शस्त्र लाइसेंस, विस्फोटक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में अब तक आपराधिक प्रवृत्ति के 1 लाख 85 हजार 354 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही 48 हजार 83 गैर जमानती वारंटों की तामीली करा ली गई है।

श्री राजन ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 69 हजार 297 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं। 758 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 3 हजार 135 अवैध हथियार, 759 कार्टिज, 3 हजार 920 विस्फोटक पदार्थ एवं 1 बम भी मिला हैं। ये सभी सामग्रियां तत्काल जब्त कर ली गई हैं। प्रदेश में कुल 376 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 712 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 846 फ्लाईंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 996 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 109 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter