उनाव रोड पर चल रही थी अवैध शराब फैक्टरी, पुलिस ने पकड़ी, सैकड़ों खाली क्वार्टर, ढक्कन व होलोग्राम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Datia News : दतिया । देशी शराब बनाने की एक फैक्टरी सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ी है। मौके से पुलिस को देशी प्लेन शराब के पांच सैकड़ा खाली क्वार्टर, ढक्कन, होलोग्राम सील सहित अवैध रूप से तैयार शराब से भरे ड्रम बरामद किए हैं। जप्त की गई समग्री की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। फैक्टरी पर काम करते मिले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

पंचायत चुनाव के दौरान अवैैध शराब फैक्टरी पकड़ने की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में देशी शराब बनाने की फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है।

Banner Ad

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान उनाव रोड पर मम्मा जी का बाग दतिया िस्थत मकान की पुलिस ने घेराबंदी कर दरवाजा खुलवाया तो वहां दो व्यक्ति मिले।

जिनका नाम पूछने पर उन्होंने पुलिस को अपना नाम शेरा उर्फ प्रमोद गौतम पुत्र प्रीतम गौतम निवासी गुजर्रा एवं कुशल गुर्जर पुत्र हमीर सिंह गुर्जर निवासी सेरसा बताया।

मौके पर शराब के खाली क्वार्टर व होलोग्राम मिले

छानबीन करने पर मौका पर बड़ी मात्रा में एक प्लास्टिक के ड्रम में करीबन 165 लीटर शराब, प्लास्टिक की क्रेन जिसमें 15 लीटर शराब, एक प्लास्टिक केन में प्लेन मदिरा बनी हुई बरामद की गई।

इसके साथ ही 510 प्लास्टिक के खाली क्वार्टर, 150 ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, सील, परखनली, कागज के 30 गत्ते, लोहे के ढक्कन सील बंद करने वाली मशीन भी मौके पर मिली।

जप्त समग्री की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। मौके पर अवैध निर्माण का मामला पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है।

उक्त कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे, सउनि मानसिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह बघेल, संजेश सिंह, कमलदीप राय, आरक्षक हेमंत प्रजापति, भूपेंद्र राणा, राजकुमार की भूमिका रही।

इसके साथ ही धरपकड़ में थाना कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक आकाश संसिया, दिलीप प्रधान, रविंद्र यादव, सोनपाल, पुष्पेंद्र, गजेंद्र, का भी योगदान रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter