Datia News : दतिया । खोड़न कंजर डेरे पर पुलिस व आबकारी विभाग की एक संयुक्त दबिश में आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
इस दबिश में 321 बल्क लीटर हाथ भट्टी अवैध शराब व 21 हजार 400 लीटर लाहन जप्त करने के साथ ही पांच कंजर महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है। जप्त की गई अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों की कुल अनुमानित कीमत 11 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी डी.एन.त्रिवेदी ने जानकारी में बताया कि अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दतिया आबकारी व्रत अ में आबकारी और पुलिस के द्वारा कंजर डेरा ग्राम खोड़न पर एक संयुक्त दबिश की कार्रवाई की गई।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
जिसमें कंजर डेरा ग्राम खोड़न से बड़ौनी पुलिस और आबकारी विभाग में कुल 321 बल्क लीटर हाथ भट्टी अवैध मदिरा जप्त की गई है। इसके साथ ही जप्त की गई शराब व लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ मदिरा बनाने की सामग्री भी इस दबिश में जप्त की गई है। आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कुल 7 प्रकरण आबकारी विभाग ने दर्ज किए हैं। इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाती हुई पांच कंजर महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में सभी प्रकरणों में कुल जप्त की गई। शराब एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 11 लाख 84 हजार 850 रुपये आंकी गई है।
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ौनी एसडीओपी दीपक नायक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा, आबकारी सब इंस्पेक्टर तुकाराम वर्मा, अनिरुद्ध खानविलकर, ध्वनि भदोरिया व पुलिस विभाग के बड़ौनी थाना प्रभारी
शैलेंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी गोराघाट कमल गोयल सहित एसआई सुखनाथ भगत, यदुनाथ सिंह तोमर, सुभाष शर्मा, आकाश संसिया व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। बताया जाता है कि लंबे समय के बाद आबकारी विभाग ने इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है।
ज्यादातर केसों में आरोपित नहीं पकड़े जाते हैं। इस मामले में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध शराब का निर्माण कर रही थी।