स्कार्पियो से भाग रहे अवैध रायफलधारी बदमाश पुलिस ने पकड़े : आधा दर्जन कट्टे और कारतूस हुए बरामद, इधर पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले भी दबोचे

Datia news : दतिया। स्कार्पियों में अवैध रायफल लेकर जा रहे चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इसीके साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी पौन दर्जन आरोपितों को पकड़कर पुलिस ने आधा दर्जन कट्टे, रायफल, पिस्टल सहित काफी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने गुरुवार शाम पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों को भी दबोच लिया है।

पुलिस को मिली इस सफलता के बारे में जानकारी नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी सेवढ़ा अखिलेशपुरी गोस्वामी, आरआई रविकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर सहित थाना प्रभारीगण मौजूद रहे। 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान भी अपराधी और हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें थाना चिरूला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गोलू कुशवाह पुत्र ओम प्रकाश कुशवाह निवासी होमगार्ड कालोनी से एक 315 बोर का कट्टा व राउंड, थाना जिगना पुलिस द्वारा उदगवा से राकेश पुत्र गोटीराम निवासी खदराबनी से कट्टा व राउंड, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सत्येंद्र रावत के कब्जे से 32 बोर पिस्टल मय जिंदा राउंड के साथ एक चार पहिया वाहन स्कोर्पियो कार व आरोपित सौरभ रावत से अवैध राइफल एवं जिंदा कारतूस, मलखान रावत से अवैध राइफल एवं कारतूस, आकाश चौहान घूघसी काे अवैध राइफल सहित गिरफ्तार किया है। वहीं सेवढ़ा व थरेट पुलिस ने भी हथियार व आरोपित पकड़े हैं।

पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले भी दबोचे : प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बाइक सवार बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर की गई फायरिंग की इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद आरोपितों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेशपुरी को चार थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम को लगाया गया था।

उक्त पुलिस टीम ने घटना के आरोपित संजय सिंह चौहान पुत्र राजेश सिंह चौहान निवासी बेरछा थाना अतरेटा को मरसैनी नदी घाट से 12 बोर इकनाली बंदूक और 21 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान टीले से गिरकर जख्मी भी हो गया।

वहीं दूसरा आरोपित गोलू बुंदेला पुत्र गोविंद सिंह निवासी अतरेटा को थाना अतरेटा क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा दो जिंदा राउंड पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना के तत्काल बाद पुलिस की सक्रियता से कुछ घंटों में ही दोनों आरोपित पकड़ लिए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवापुरा उनि सुभाष शर्मा, थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह राजावत, थाना प्रभारी अतरेटा शशांक शुक्ला, थाना प्रभारी थरेट विजय सिंह लोधी सहित थाना पुलिस बल की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter