दतिया । सेवढ़ा की सिंध नदी में पनडुब्बियां डालकर हो रहे रेत के अवैध खनन का मामला विधायक घनश्याम सिंह ने विधानसभा में जोरशोर उठाया। उन्होंने सदन का ध्यान खींचते हुए कहाकि सेवढ़ा से निकली सिंध नदी में जगह-जगह पनडुब्बियां डालकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिससे सिंध नदी से सटे करीब 60 गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है।
विधायक ने बताया कि इन क्षेत्रों में 500 फुट तक बोरिंग कराने पर भी पानी नहीं मिलता हैं। वहां पेयजल की भीषण किल्लत है। उन्होेंने सेवढ़ा के भीकमपुरा पर एक और बांध बनवाने की मांग भी की। गौरतलब है कि सेवढ़ा क्षेत्र में सिंध नदी पर पनडुब्बी डालकर किए जा रहे रेत खनन को लेकर लंबे अर्से से शिकायतें मिल रही हैं। प्रशासन की ओर से इस संबंध में छुटपुट कार्रवाई भी की गई।
लेकिन इस पर रोक लगा पाने में प्रशासन भी नाकाम साबित हुआ। इस क्षेत्र में माफिया रेत का अवैध खनन और परिवहन करने में सक्रिय है। हाल के दिनों में तो उड़नदस्तों व प्रशासनिक अधिकारियों पर भी माफिया की ओर से हमले भी हुए। इस सबके बाद भी कारगर प्रयासों में कमी के चलते माफिया पर अंकुश नहीं लग सका।
इस सबको देखते हुए सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने रेत खनन के मामले को विधानसभा में उठाया गया। सिंध नदी में काफी गहराई तक पनडुब्बी की मदद से रेत का खनन किया जा रहा है। जिससे आसपास के गांवों में जलसंकट बढ़ने लगा है। गर्मी के दिनों में यह समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनेगी।