Datia News : दतिया । डोल ग्यारस एवं गणेश विसर्जन पर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने शहर में पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राठौड ने प्रतिमा विसर्जन किए जाने वाले चिंहित स्थान जलाशय व तालाबों का निरीक्षण भी किया साथ ही विर्सजन व्यवस्था का जायजा लिया।
फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा भगवान गणेश विसर्जन के लिए चिंहित किए गए तालाब करण सागर, सीता सागर, लाला का ताल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
प्रमुख झांकी पंडालों को भगवान गणेश विसर्जन के लिए पूर्व से निर्धारित रुट से ही मूर्तियां ले जाने के लिए निर्देशित किया गया। भगवान गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस में निर्धारित संख्या से ज्यादा श्रद्धालुओं को सम्मलित न किए जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए। गणेश विसर्जन के दौरान चल समारोह में डीजे का उपयोग न करने की भी हिदायत दी गई।
बारिश के बीच दल-बल सहित घूमे एसपी
गुरुवार को शहर मंे हो रही बारिश के बावजूद पुलिस बल के साथ एसपी अमन सिंह ने फ्लेग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने बारिश की बूंदों के बीच तालाबों सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन व्यवस्था का जायजा लिया।
फ्लेग मार्च के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य, डीएसपी अजाक राजू रजक, एसडीओपी बडोनी दीपक नायक, डीएसपी महिला अपराध अजाक, ट्रेफिक प्रभारी होतमसिंह बघेल, कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा, सिविल लाइन टीआई राकेश साहू सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।
अन्य थाना क्षेत्रों में भी निकला फ्लेग मार्च
वहीं त्यौहारों को देखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी फ्लेग मार्च के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके चलते डीपार में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने पुलिस बल के साथ कस्बे का भ्रमण कर शांति और सौहार्द के साथ डोल ग्यारस त्यौहार मनाने की अपील की गई।
वहीं बसई में थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा ने दल-बल के साथ फ्लेग मार्च निकाला। थरेट में थाना प्रभारी शशांक शुक्ला ने कस्बे में घूमकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी।