एक वर्ष में मिल जाएंगे गरीबों को पक्के आवास : गृहमंत्री डा.मिश्रा ने नींवरी में अजा वर्ग के लाेगों को बांटे जाति प्रमाण पत्र

Datia News : दतिया। एक वर्ष के दौरान सभी अनुसूचित जनजाति के आवासहीन परिवारों को पक्के आवास बनाकर प्रदान कर दिए जाएंगे। उक्त बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र बडौनी के ग्राम बड़ौनी के नीवरी में 114 अनुसूचित जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने 41 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का भी शिलन्यास किया।

गृहमंत्री डा. मिश्र ने इस अवसर पर कहाकि जाति प्रमाण-पत्र मिलने से इन परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहाकि विशेष शिविर आयोजित कर यह प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर ग्राम की भजन मंडली को वाद्ययंत्र के लिए 15 हजार रुपये की राशि प्रदाय करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, पार्षद एवं समाजसेवी मुकेश बेड़र, नगर पंचायत बड़ौनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री सूत्रकार आदि मौजूद रहे।

Banner Ad

बामरौल में सड़क निर्माण का भूमिपूजन : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को ग्राम बामरौल में 6 करोड़ 21 लाख की लागत के ग्राम बामरौल से बनने वाले उपरांय बामरोल मार्ग का शिलान्यास कर ग्रामीणजनों को सड़क निर्माण के लिए बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहाकि सड़क बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

गृहमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यक्रम के भूमिपूजन के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदार सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्ता एवं मापदंड़ों के अनुरूप हो।

उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सड़क निर्माण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पर निगरानी रखें। मापदंडों के अनुरूप सामग्री का उपयोग न होने पर उन्हें अगवत कराएं। उन्होंने गांव के बच्चों को साईकिल वितरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

गृहमंत्री ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त राउंड का शुभारंभ किया। गृहमंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहाकि वे अपने बच्चों को अतिरिक्त राउंड के तहत पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे।

अतिरिक्त राउंड के तहत जिले में 1 लाख 17 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. डीके सोनी ने बताया कि सीमावर्ती देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में पोलियो के प्रकरण सामने आने के कारण सघन पल्स पोलियो अभियान की तहत प्रदेश के 16 जिलों में अतिरिक्त राउंड संचालित करने का शासन ने निर्णय लिया है। जिसमें दतिया जिला भी शामिल है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter