‘अनुपमा’ में शादी की स्टेज पर बरातियों की लड़की वालों से हो गई लड़ाई, बापूजी की इस रस्म ने मचा दिया हंगामा!

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की वरमाला के बाद होने वाली रस्म धमाकेदार होने वाली है। अनुपमा और अनुज दोनों जब स्टेज पर बैठे होंगे तभी लड़की और लड़के वालों के बीच झड़प हो जाएगी। जिसे देखकर अनुज घबरा जाएगा। तब अनुपमा के समझाने पर उनकी बीच की बहस शांत हो सकेगी।

इधर अनुज और अनुपमा एक दूसरे को ऐसा वचन देने वाले हैं जिसे सुनकर सभी देखते रह जाएंगे। अभी तक घर में घुसा बैठा वनराज भी अपनी एक्स पत्नी की शादी में शामिल होने फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंच जाएगा।

इधर दुल्हन बनी अनुपमा अपने बापूजी की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ती। वह स्टेज से ही याद दिलाएगी कि बापूजी की दवाई का समय हो गया है। इसके बाद समर दौड़कर बापूजी को दवाई देता है।

Banner Ad

दूल्हा बनकर आया अनुज भी अपनी बातों से लीला का दिल जीत लेगा। वह उसे व अनुपमा की मां को इतना सम्मान देगा कि दोनों की आंखों में आंसू आ जाएंगे। अनुज, अनुपमा की मां कांता से पैर धुलवाने से भी मना कर देगा। उन्हे उनके पैर छूता है। खुश होकर बा अपने हाथों से अनुज को पंचामृत खिलाने की रस्म निभाती है।

मामा ने अपनी बहन लीला को कहा अजगर : अनुज जब बा यानि लीला की तारीफ कर रहा होता है तभी मामा ऐसी बात कह देंगे कि बा चिढ़ जाएगी। मामा कहते हैं कि अजगर को अगर प्यार से भी गले में डालोगे तो उसका कोई भरोसा नहीं कि वह कब तुम्हें ही निगल जाए। यह सुनकर बा भी अपने भाई को खूब सुनाती है। अनुज दोनों की बातें चुपचाप सुनता रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma_ma (@anupma_ma)

कहासुनी रस्म में भिडेंगे सब : वरमाला के बाद बापूजी एक ऐसी रस्म के बारे में सभी को बताते हैं जो बारुद पर माचिस की तीली लेकर बैठने जैसी होगी। बापूजी कहते हैं इस रस्म में मजा भी आता है। लेकिन जब दोनों पक्ष भिड़ जाते हैं तो संभालना भी मुश्किल हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma_ma (@anupma_ma)

बापूजी और जीके मामा जी के साथ इस रस्म की घोषणा करते हैं। लड़के और लड़की पक्ष की टीमें स्टेज पर आ जाती है। इसके बाद शुरू होता है हंगामा। जब बा और राखी दबे लड़के वालों पर मन की भड़ास निकालेंगे वहीं लड़की वालों को भी उनके खूब ताने मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें : अपनी सास के घुंघरु पहनकर खूब नाचेगी दुल्हन बनी अनु!

दोनों ओर से गरमा गरमी बढ़ती देख अनुज घबरा जाएगा। वह अनुपमा के साथ उठकर उन्हें शांत करता है। अनुपमा कहती है कि दोनों ओर मां हैं, इसलिए किसी की भी हार नहीं हुई सब जीते हैं।

अनुज-अनुपमा लेंगे साथ-साथ वचन : वरमाला के बाद राखी दबे और रस्मों को जल्दी करने की बात कहेगी। उसके एक्साइटमेंट को देखकर सभी खुश हो जाते हैं। इसके बाद स्टेज पर वचन देने की रस्म के बारे में बताया जाता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

जिस पर अनुज और अनुपमा एक साथ सिर्फ एक शब्द का वचन लेने की बात सभी के सामने कहते हैं। जिसे सुनकर परिवार के लोग कहेंगे कि ये कैसा वचन है। इसके बाद अनुज और अनुपमा सबके समाने वचन लेते हैं कि उनके बीच सिर्फ एक ही वादा और वचन होगा वह है सम्मान।

घर के अंदर ही घुसा रहेगा वनराज : शादी की रस्मों के बीच वनराज घर में घुसा रहता है। वह काव्या के समझाने के बाद भी बाहर नहीं निकलता है। तभी समर भी वहां आता है। जिसे देखकर वनराज उससे कहता है कि शायद वह भी उसे समझाने आया होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma_ma (@anupma_ma)

लेकिन समर सिर्फ उसे देखता रहता है। अपकमिंग एपीसोड में वनराज भी अनुपमा की शादी में गुलदस्ता लेकर पहुंच जाएगा। वह उन दोनों से कहेगा कि इस शादी में सिर्फ अपने लिए शामिल होने आया है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

‘अनुपमा’ के दरवाजे पहुंची अनुुज की बारात : बा उतारेंगी आरती, अपनी सास के घुंघरु पहनकर खूब नाचेगी दुल्हन बनी अनु!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter