KBC 13 में इस रेल कर्मचारी को जाना पड़ा महंगा, थमाई गई चार्जशीट; तीन साल तक चुकाते रहेंगे कीमत

जयपुर: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शामिल होना एक रेलवे अधिकारी को भारी पड़ गया है।उच्च अधिकारियों से बिना अवकाश स्वीकृत करवाए मुंबई जाकर केबीसी में शामिल होने के कारण कोटा रेल मंडल में खरीद अनुभाग कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत देशबंधु पांडे को आरोप-पत्र थमा दिया गया है ।

इसके साथ ही पांडे की तीन साल के लिए वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है। दरअसल, पांडे ने पिछले दिनों केबीसी में शामिल होकर तीन लाख 20 हजार रुपये जीते थे। उनसे संबंधित एपिसोड 26 और 27 अगस्त को प्रसारित हुआ था। उन्होंने 10 सवालों के सही उत्तर दिए थे।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का जश्न पांडे और उनका परिवार मना ही रहा था कि रेलवे के उच्च अधिकारियों ने उन्हें 18 अगस्त को आरोप-पत्र थमा दिया। आरोप-पत्र और वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश देखकर पांडे की खुशी काफूर हो गई। तब से पांडे और उनका परिवार तनाव में है।

यह लिखा गया है आरोप-पत्र में जानकारी के अनुसार पांडे को दिए गए आरोप-पत्र में लिखा गया है कि आप नौ से 13 अगस्त, 2021 तक ड्यूटी पर नहीं रहे। आपका रवैया काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है। ऐसे में आप पर कार्रवाई की जानी चाहिए । पांडे ने इसका जवाब दे दिया है ।

कर्मचारी संगठन नाराज रेलवे प्रशासन की कार्रवाई का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सचिव खालिद ने कहा कि हम सब पांडे के साथ हैं। सब मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे ।

उन्होंने कहा कि पांडे ने अवकाश पर रहने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी थी। इससे पहले भी कई सरकारी कर्मचारी केबीसी में भाग ले चुके हैं। ऐसे में उच्च अधिकारियों का यह कहना गलत है कि वह बिना अवकाश स्वीकृत करवाए मुंबई चले गए ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter