मुक्तिधाम में ठेकेदार कर रहा था घटिया निर्माण कार्य, सीएमओ ने पहुंचकर रुकवाया, घटिया निर्माण तोड़ा

दतिया ।  निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद् सीएमओ ने मुक्तिधाम में गुणवत्तापूर्ण काम न किए जाने पर निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया। निर्माण कार्य के दौरान किए जा रहे नींव भरने के काम में निर्धारित मात्रा से कम सरिया इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही घटिया कंक्रीट उपयोग में लाई जा रही थी। जिसे देखकर सीएमओ आशुतोष ित्रपाठी ने नाराजगी जाहिर कर काम को रोक दिया।

नगर परिषद सीएमओ त्रिपाठी, इंजीनियर गोस्वामी के साथ बुधवार को मुक्तिधाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ठेकेदार की ओर से किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य को रुकवादिया। निर्धारित मानक के विपरीत मुक्तिधाम की भरी जा रही नींव को भी उखड़वादिया गया। सीएमओ ने मौके पर ठेकेदार को हिदायत दी कि वह निर्माण कार्य में सरिया,कांक्रीट आदि का सही मात्रा में उपयोग करें, तभी आगे काम करने दिया जाएगा। इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस जारी कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।

29 लाख से लागत से हो रहा निर्माण

Banner Ad

इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा मुक्तिधाम निर्माण कार्य एवं सुंदरीकरण के लिए 29 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। ठेकेदार की ओर से मुक्तिधाम का निर्माण किया जाना है, जिसमें गार्ड रूम, स्टोर रूम, मुक्तिधाम का मेन गेट निर्माण एवं पानी व्यवस्था के लिए टैंक, मिट्टी भराव, सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण एवं मुक्तिधाम की चारदीवारी का कार्य होना है। निरीक्षण के दौरान मौके पर इंजीनियर गोस्वामी, राजेंद्र यादव, अनूप जाट, नितिन गुसाईं आदि लोग उपस्थित रहे।

इस मामले में सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ठेकेदार की ओर से डीपीसी में निर्धारित मात्रा में सरिया उपयोग में नहीं लिया गया। निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया है। मौके पर मौजूद रहकर ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा और सरिया निर्धारित मात्रा में डलवाया जाएगा। मुक्तिधाम निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter