सीएम योगी के बधाई संदेश के बदले अखिलेश ने सुनाई खरी-खरी!, बीजेपी के लिए कह दी यह बड़ी बात

लखनऊ : समाजवादी पार्टी दफ्तर के सामने ढोल-मजीरे के साथ सुंदर कांड का पाठ तो गेट पर ढोल की धुन पर नाचते कार्यकर्ता..।दफ्तर के अंदर व बाहर जश्न का माहौल..और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई देते नेता। मौका था सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन का। इस बार का जन्मदिन इसलिए भी खास दिखा क्योंकि वर्ष 2022 का चुनाव मुहाने पर है।

अखिलेश ने भी छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर न सिर्फ उनका उत्साह बढ़ाया बल्कि लक्ष्य-2022 पर निशाना साधा। अखिलेश कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी से मिले और बधाइयां स्वीकार कीं। कार्यकर्ता भी अपने नेता से मिलने को ऐसे बेताब थे कि उन्होंने घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया।

योगी ने दी अखिलेश को फोन पर बधाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर जन्मदिवस की बधाई दी। योगी ने ट्वीट कर बधाई देने के साथ ही प्रभु श्रीराम से अखिलेश के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना भी की। 

अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशानाः सीएम योगी के बधाई संदेश के इतर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, कोरोनाकाल में जबकि भाजपा सरकार बुरी तरह नाकाम है, डॉक्टरों ने ही आगे आकर मोर्चा संभाला है, उन्हें चतुर्दिक सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. डॉक्टर जीवन की आशा का दूसरा नाम होता है.

विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव के लिए करेगी वोट : अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और वह 2022 के चुनाव में बदलाव के लिए मतदान करेगी। आरोप लगाया कि भाजपा अपना संकल्प पत्र भूल गई है और उसे कूड़ेदान में फेक दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter