Datia News : दतिया । जंगल में लकड़ी काटने के लिए शातिर लोगों ने वहां आरा मशीन लगा ली और वहीं से लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इस बात की सूचना वन विभाग को मिली तो अमले ने पहुंचकर वहां छापामार कार्रवाई। जंगल में लगी अवैध आरा मशीन जप्त की गई। साथ ही वहां से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी भी बरामद हुई। लाकडाउन के दौरान जंगल में यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था।
जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढांडा में चोरी छुपे आरा मशीन को संचालित किया जा रहा था। वहां पर जंगल से लाई गई लकड़ियों को काटा जा रहा था। शनिवार को वन विभाग की टीम ने आरा मशीन पर छापा मारकर मशीन व अवैध रूप से रखी गई लकड़ियों को जप्त कर लिया है। वन मंडल अधिकारी प्रियांशी सिंह राठौड़ के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि थाना दुरसड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढांडा में चोरी-छिपे अवैध लकड़ियों को काटने का काम किया जा रहा था, जबकि वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू में सभी गतिविधियां बंद है।
ऐसे में कुछ लोग द्वारा यह मशीन संचालित की जा रही थी। आरा मशीन पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से काटकर लाई गई लकड़ियां भी बरामद की गई है, जो वनपरिक्षत्र के पेड़ों से काटी गई थी। यहां पर कई पेड़ों के ठूंठ भी मिले हैं। वन विभाग ने आरा मशीन को जप्त कर लिया है। इसके अलावा यहां पाई गई अवैध लकड़ियों को भी जप्त किया है। इस संदर्भ में वन विभाग ने किसी भी गिरफ्तारी या संचालक का नाम नहीं बताया है। विभाग के अनुसार अभी मामले की जांच की जा रही है।