Datia News : दतिया। सोमवार को भी कोरोना का कहर बरकरार दिखा। इस दिन दतिया जिले में 53 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। 977 लोगों की जांच रिपोर्ट में से 53 लोग संक्रमित निकले हैं। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 299 तक पहुंच गई है। वहीं 30 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
कोरोना पाजिटिव मरीजों का हर रोज बढ़ी संख्या मिलना चिंता का कारण है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके नियमों के पालन में कमी के चलते कोरोना संक्रमण की रोकथाम नहीं हो पा रही है।
कोरोना को देखते हुए जुलूस एवं रैली पर लगी रोक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दतिया जिले के कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं होस्टल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। जनवरी में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
इसीके साथ सभी प्रकार के मेले (धार्मिक, व्यावसायिक) जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। जुलूस एवं रैली पर भी रोक रहेगी।
समस्त राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन, कार्यक्रम हो सकेंगे।
खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए स्टेड़ियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम संस्कार, उठावनी में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति होगी। मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। दिशा निर्देश आगामी आदेश पर्यन्त तक यथावत लागू रहेंगे।
उपरोक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।