‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मिस्टर बिरला की सामने आई ये बड़ी करतूत! रिपोर्ट करेगी पर्दाफाश

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में आ रहे नए टि्वस्ट ने बिरला हाउस में धमाका मचा रखा है। जिसके कारण दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ने वाला है। शो में आरोही के हाथ बिरला परिवार की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट लग जाती है। जिन्हें लेकर आरोही चली जाती है। रिपार्ट को पढ़ने के बाद आरोही के सामने बिरला परिवार का सच आ जाएगा। जिसके बाद हंगामा शुरू होगा। आरोही इस सच को अक्षरा को बताती है।

अभी तक शो में डीएनए टेस्ट रिपोर्ट को लेकर मंजरी को घबराते हुए दिखाया गया। इसके बाद बिरला अस्पताल के फाउंडर्स डे पर डाक्टर्स की सूची में अचानक अवनी राठौड का नाम आ जाने से भी हर्ष और मंजरी घबरा उठते हैं। यह देखकर अक्षरा का शक बढ़ जाता है। लेकिन अभि के समझाईश के बाद अक्षरा परिवार के मामलों में हस्तक्षेप करना बंद कर देगी।

अक्षरा को पता चलेगा नील का राज : नील के बारे में सोच में डूबी अक्षरा को अभि के मुंह से सच्चाई का पता चलता है। अभि अक्षरा को इस बारे में पूरी बात बताता है। वह अक्षरा से कहता है कि अक्सर वह और उसकी मां मंजरी अनाथालय जाते थे।

वहां से उन्होंने नील को गोद लिया था। अभि बताता है कि सब समझते हैं कि नील लक्की है, जो उसे बिरला परिवार मिला। लेकिन मैं कहता हूं कि हम लक्की हैं जो नील ने हम सबको चुना।

बिरला फैमिली का राज खोलेगी आरोही : इधर आरोही के हाथ बिरला फैमिली की डीएनए रिपोर्ट लग जाने के बाद वह काफी खुश है कि अब सभी लोगों के बारे में उसे आसानी से जानकारी मिल सकेगी। तभी रिपोर्ट से उसे बिरला परिवार का एक बड़ा सच पता लगेगा। जिसे जानकर आरोही खुशी से झूम उठती है।

वह सोचती है कि अब बदला लेने का सही समय है। रिपोर्ट के बारे में वह अक्षरा को फोन करेगी। आरोही अक्षरा को बताती है कि बिरला फैमिली में एक नाजायज बच्चा भी है और वह हमेशा से बिरला हाउस में ही रह रहा है।

इसे भी पढ़ें : मंजरी का सौतेला बेटा निकलेगा अभि..? सच्चाई को सामने लाएगी आरोही

अक्षरा जब इस बात पर उसे डांटती है तो आरोही बताती है कि वह नाजायज औलाद कोई और नहीं नील है। यह सुनकर अक्षरा शाॅक्ड हो जाती है।

अभि को नील बताता है कि वह अनाथ नहीं है : हाथ में कुछ पेपर लेकर नील, अभि के पास पहुंचता है। जहां वह रोते हुए उसे बताता है कि वह अनाथ नहीं है। वहां अक्षरा भी मौजूद रहती है।

यह सब देखकर मंजरी को शक होता है कि यह सच्चाई जरुर अक्षरा ने ही नील को बताई है। वह कुछ कहती, इससे पहले ही उसकी तबियत बिगड़ने लगती है। अभि इस सच काे जानने के बाद अपनी बाइक पर गुस्सा उतारता है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त भूचाल! मंजरी का सौतेला बेटा निकलेगा अभि..? सच्चाई को सामने लाएगी आरोही

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter