दतिया : जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत रविवार को बुंदेलखंड हॉस्पिटल (वैदिका मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल), दतिया में अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया। डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
किडनी रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत : डायलिसिस यूनिट के प्रारंभ होने से जिले के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अब उपचार के लिए बाहर के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध होगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भी डायलिसिस सुविधा का लाभ मिलेगा।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता : शुभारंभ अवसर पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमजन तक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डायलिसिस यूनिट की स्थापना से जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा और जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक मजबूत होंगी।
जरूरतमंद मरीजों को बेहतर उपचार देने का प्रयास : बुंदेलखंड हॉस्पिटल (वैदिका मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) के डायरेक्टर राजकुमार सिकरवार ने बताया कि उनका निरंतर प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद मरीज का उपचार अच्छी तरह से हो सके और उन्हें बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर मरीजों का भरोसा बनाए रखना है, ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने ही जिले में आधुनिक इलाज मिल सके।


