Datia News : दतिया। चिरगांव से सोनागिर जा रही इनोवा कार भांडेर रोड से निकली नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इनोवा में सवार लोगों को पुलिस ने ऐनवक्त पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हुआ। इनोवा सवार लाेगों को अगले वाहन की व्यवस्था कर सोनागिर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार का मंगलवार रात चिरगांव उप्र के ग्राम करगवां से आ रही इनोवा कार क्रमांक यूपी93 डब्लू 0999 सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भांडेर रोड मोहना हनुमान मंदिर के पास से निकली नहर में अनियंित्रत होकर जा गिरी।
कार के नहर में जाने से उसमें सवार महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास सुनसान के कारण कार सवार एक युवक ने घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।
जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने एएसआई भानसिंह, आरक्षक हेमंत प्रजापति व राजकुमार को पुलिस बल सहित रवाना किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इनोवा सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जाता है कि इस हादसे में इनोवा का अगला हिस्सा नहर पानी में पूरी तरह डूब गया था। पुलिस के मुताबिक इनोवा में अनूप पुत्र राजेंद्र कुमार, अरविंद कुशवाह, योगेंद्र राजपूत, मनोज कुशवाह, आशुतोष गौतम, रानी
कुशवाह, गनेशीदेवी, सत्यम, अमृता, प्रियंका कुशवाह निवासीगण करगवां चिरगांव उप्र सवार थे। उक्त सभी लोग सोनागिर में रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने घटना के संबंध में
सोनागिर में इनोवा सवारों के रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद वहां से वाहन आने पर सभी लोगों को सोनागिर भेज दिया गया।