शनिवार को आने वाली बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर बढ़ी चिंता, पीतांबरा ट्रस्ट से प्रशासन करेगा चर्चा, मास्क लगाने को लेकर बरती जाएगी सख्ती

Datia News : दतिया। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी को मास्क लगाना आवश्यक होगा। इस संबंध में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। यह निर्णय जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से लिया।

कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड सहित गु््रप के सदस्यगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने कहाकि कोराना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिलेवासियों को पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Banner Ad

इस कार्य में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट गु््रप के सदस्यों सहित समाज के विभिन्न वर्गो के प्रतिष्ठितजन अपने स्तर पर लोगों को समझाईश देकर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने कहाकि जिस प्रकार से दूसरी लहर को रोकने में जिले वासियों द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग दिया, उसी प्रकार तीसरी लहर को रोकने में भी सहयोग दें और सतर्कता बरतें।

पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ पर जताई गई चिंता

बैठक में शनिवार को दतिया में पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या को देखते हुए मास्क के प्रति लोगों को और अधिक जागरुक करने के साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई गई।

इस संबंध में पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट के प्रबंधकों से चर्चा करने की भी बात कही गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने कहाकि हमें मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ यह भी समझाना होगा कि कोरोना को रोकने में मास्क एक सशक्त माध्यम है।

सदस्यों द्वारा रोको-टोको अभियान लाउड स्पीकर के माध्यम से मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया गया। इस दौरान जिले में संचालित रोको-टोको अभियान की भी समीक्षा की गई। जिसे और अधिक प्रभावी तरीके से क्रियांवयन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में  डॉ. रामजी खरे, डॉ. राजू त्यागी,  अशोक दांगी, अनुरागा सांवला,  मीनाक्षी कटारे,  राकेश भार्गव, बलदेव राज बल्लू, जौली शुक्ला, प्रशांत ढेंगुला, रामजीशरण राय, क्रिश भम्बानी, पुनीत टिलवानी, पंकज मिश्रा, राजेश पस्तोर आदि सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter