रतन मेगा माॅल पर एक्सक्लूसिव फैंसी राखियाें की बढ़ी डिमांड : महिलाएं बहनों की लगी भीड़, आकर्षक आफर के साथ क्लाथ व ऐसेसरीज पर भी छूट

Datia news : दतिया। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है। इसलिए हर बहन की ख्वाहिश होती है कि वह अपने भाई की कलाई जो राखी बांधे वह सबसे अनोखी हो। इस पर्व के लिए पूरे साल बहनों को इंतजार रहता है। बाजार में राखियों का कलेक्शन आ गया है। लेकिन एक्सक्लूसिव फैंसी राखियां इस बार रतन मेगा मॉल पर जमकर बिक रही हैं। यहां जो राखियां उपलब्ध हैं, उनमें नए डिजाइन के साथ लुक भी क्लासिक है। इसके चलते महिला खरीदार यहां काफी संख्या में राखियां खरीदने पहुंच रही हैं।

झांसी रोड स्थित रतन मेगा माॅल पर डिजाइनर वीरा नाम स्लोगन राखी, भैया और भाभी के लिए सिंगल पीस एक्सक्लूसिव राखी, भाई और भैया के लिए हैप्पी रक्षाबंधन वाली राखी, स्वास्तिक, ओम की आकर्षक रुद्राक्ष लुक वाली राखी, रीजनल चांदी की ओम और त्रिशूल वाली राखी, राखी ब्रेसलेट, महिला कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित धागा, मोती जड़ी राखी, जरीकेन की राखी सहित आधुनिक डिजाइनों में राखी का स्टाक उपलब्ध है।

रतन मेगा मॉल के संचालक अमित अग्रवाल बताते हैं कि सबसे बड़ी बात यह है कि राखियां डिजाइनर और फैंसी होने के बाद भी इनका दाम ऐसा है, जो आमवर्ग की महिलाएं व बहनें आसानी एफोर्ड कर खरीद सकती हैं।

Banner Ad

युवा व्यवसाई अमित अग्रवाल का कहना था कि राखी के त्यौहार की महत्ता को समझते हुए सिर्फ इस उद्देश्य से मॉल पर फैंसी राखियां लाई गई ताकि शहर के लोगों को आसानी से ऐसी फैंसी राखियां उपलब्ध हो सकें, जिन्हें वह अन्य जगह तलाशते हैं। रतन मेगा मॉल में आने पर उनकी यह डिमांड पूरी हो जाती है।

राखियों के साथ कपड़ों की भी करें शापिंग : रतन मेगा माॅल पर ब्रांडकार्ट पर क्लाथ व ऐसेसरीज पर छूट भी मिल रही है। सावन माह के रक्षबंधन पर्व को देखते हुए आकर्षक लेडीज कपड़ों का यहां पूरा बार्डरोव है।

जहां महिलाएं राखियों के साथ अपनी मनपसंद ड्रेसेस ब्रांडेड कंपनियों की खरीद सकती हैं। इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए भी कपड़ों की पूरी रेंज हैं।

त्यौहार के सीजन में यहां से शोपिंग आकर्षक छूट के साथ करने का मॉल पर आफर भी रहता है। कुल मिलाकर रतन मेगा मॉल इस बार भी शहरवासियों के लिए रक्षाबंधन को खास बनाने को लेकर पूरी रेंज उपलब्ध करा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter