सिंध नदी का बढ़ा जल स्तर, किनारे बसे गांवों में कराया गया अलर्ट, ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की हिदायत

Datia News : दतिया। जिले में हो रही लगातार बारिश से सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिसे देखते हुए इंदरगढ़ तहसीलदार द्वारा सिंध नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट कराया गया है। सिंध किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।

ताकि अप्रिय िस्थति से बचा जा सके। इस दौरान सिंध नदी किनारे बसे करीब दर्जनभर गांवों में इस तरह की मुनादी कराई जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके।

Banner Ad

हाल में हुई तेज बारिश से सिंध का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ गया है। नदी में जलस्तर बढ़ने पर उसके आसपास बसे ग्राम लांच, उचाड़, बरा, पचेरा, खैरोना, कुलेथ सहित लगभग एक दर्जन गांवों में अलर्ट कराया गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मुनादी कराकर ग्रामीणों से अपील की है कि वर्तमान िस्थति को देखते हुए सिंध नदी के किनारे ना जाएं।

इंदरगढ़ तहसील सुनील भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हो रही लगातार बारिश से सिंध नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, इसीको देखते हुए नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट कराया गया है।

सनकुआं में बहने लगे झरने

इधर सेवढ़ा से गुजरी सिंध नदी के पास िस्थत सनकुआं में इन दिनों जलप्रवाह तेज होने के बाद वहां के झरने फिर से बहने लगे हैं। सनकुआं में जलस्तर बढ़ने से वहां का नजारा मनमोहक हो गया। जिसे देखने के लिए सनकुआं पर हर रोज सैलानियों का पहुंचना जारी है। स्थानीय युवा जन यहां पहुंचकर सेल्फी भी लेते देखे जा सकते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter