Datia news : दतिया : शहर के भारतीयम् विद्यापीठ में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल , विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक संजीव अग्रवाल एवं विद्यालय डायरेक्टर सागर अग्रवाल उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रचार्य डॉ. विक्रम सक्सेना ने किया। ततपश्चात् सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और परेड को सलामी दी। इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रृद्धा सुमन भेंटकर याद किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देशभक्ति के गानों पर डाँस प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुति काफी सरहानीय रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि यह अमूल्य दिन हमें वीर सपूतों की कुर्बानियों की याद दिलाता है और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम अपने देश को विश्व की महान शक्ति बनने में सहयोग करे और साथ ही देश हित में निरंतर काम करे।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति : भारतीयम् विद्यापीठ में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। साथ ही आकर्षक मार्च पास्ट भी किया।
आयोजन में बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर उत्साह के साथ सामूहिक प्रस्तुति दी। जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्टाफ और अभिभावकगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।