इंडिया पोस्ट सिर्फ सेवा नहीं, देश की जीवनरेखा है”: व्यावसायिक बैठक 2025-26 में बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया , “डाक संवाद” ई-न्यूजलेटर लॉन्च

नई दिल्ली, 15 जुलाई 2025 : केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा है कि इंडिया पोस्ट अब केवल डाक सेवा नहीं, बल्कि देश की सुदूर आबादी को जोड़ने वाली एक मजबूत जीवनरेखा है। वे नई दिल्ली में आयोजित इंडिया पोस्ट की वार्षिक व्यावसायिक बैठक 2025-26 को संबोधित कर रहे थे, जिसमें देशभर के सभी सर्किल प्रमुखों ने भाग लिया।

बैठक में डाक विभाग को एक आधुनिक, नागरिक-केंद्रित और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता के रूप में रूपांतरित करने के रोडमैप पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।


“डाक संवाद” ई-न्यूजलेटर का शुभारंभ : कार्यक्रम की शुरुआत डाक सचिव सुश्री वंदिता कौल ने की। उन्होंने विभाग की पिछले वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी और भविष्य के लिए नवाचार, समावेशिता तथा सेवा-संचालित कार्यप्रणाली की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।

इस अवसर पर “डाक संवाद” नामक मासिक ई-न्यूजलेटर का भी उद्घाटन किया गया, जो विभाग की नवाचारी पहल, प्रेरक कार्यों और कर्मियों की कहानियों को उजागर करेगा।


विकास और डिजिटल क्षमता पर विशेष जोर : बैठक में सभी सर्किलों के प्रमुखों ने अपने क्षेत्रों में व्यावसायिक निष्पादन, चुनौतियों और योजनाओं पर प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों में लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, ई-कॉमर्स और सरकारी सेवाओं में इंडिया पोस्ट की भूमिका को और अधिक मजबूत करने की रणनीतियाँ साझा की गईं।

श्री सिंधिया ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच अंतर पाटने, डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने और वित्तीय समावेशन की दिशा में इंडिया पोस्ट की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।


2025-26 के लिए 30% तक वृद्धि का लक्ष्य :  सिंधिया ने 2025-26 के लिए 20% से 30% की व्यवसायिक वृद्धि का लक्ष्य घोषित किया है, जो कि सर्किलों की क्षमता और दक्षता के अनुरूप तय किए जाएंगे। यह पहल इंडिया पोस्ट को एक स्थायी लाभ केंद्र में बदलने की दिशा में उठाया गया कदम है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter