भारतीय सेना ने अग्निवीर वेतन पैकेज के लिए देश के ग्यारह बैंकों के साथ किया समझौता : सुविधाएं एवं लाभ मिलेगा
agneepath yojana,agneepath scheme,agneepath scheme protest,protest against agneepath scheme,agneepath yojana kya hai,agneepath protest,agneepath scheme indian army,agneepath,agnipath,agneepath scheme army,what is agneepath scheme,agnipath scheme,agneepath recruitment scheme,agneepath scheme for army recruitment,agnipath recruitment scheme,agneepath army scheme,agnipath entrance scheme,agneepath bharti yojana,agneepath recruitment,protest agnipath,अग्निपथ योजना,अग्निपथ,अग्निपथ योजना क्या है,अग्निपथ योजना 2022,अग्निपथ योजना समाचार,क्या है अग्निपथ योजना ?,अग्निपथ योजना में हुआ बड़ा बदलाव,अग्निपथ योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं छात्र,अग्निपथ भर्ती,अग्निपथ स्कीम,योजना,भारतीय सेना बहाली योजना,अग्निवीर,#अग्निवीर,आगजनी,कोरोना,भारतीय सेना,कोरोना विषाणू,कोरोना व्हायरस,agnipath,agneepath scheme,agneepath,agneepath yojana,agneepath army,agneepath protest,agneepath protest in bihar,bihar,why people protest against agneepath scheme in hindi

New Delhi News : नईदिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीरों को नामांकन कराने पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें भारतीय स्‍टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और बंधन बैंक शामिल हैं।

एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को भारतीय सेना एक समारोह के दौरान महानिदेशक, एमपी एंड पीएसद्ध लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरी और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभ रक्षा वेतन पैकेज के ही समान हैं। इसके अलावा, बैंकों ने अपनी सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने और इसे बेहतर बनाने के लिए बेहद कम ब्याज

Banner Ad

अथवा बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की पेशकश की है। “अग्निपथ योजना” के तहत अग्निवीरों के पहले बैच को जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बैंकों से ऋण देने की पेशकश : वहीं अग्निवीरों को बैंकों से ऋण दिए जाने को लेकर भी पेशकश की गई है। इसके लिए जो अग्निवीर अपनी सेवा पूरी करेंगे उनके उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएं, इसके लिए भी पेशकश की गई है। ताकि अग्निवीरों को भी सेना में सेवा देना का लाभ मिल सके।

अग्निवीरों को सभी आवश्यक सुविधाएं दिए जाने को लेकर भी प्रयास चल रहे हैं। बैंकों के साथ हुए हस्ताक्षर के बाद अग्निवीरों के वेतन पैकेज के तहत भी सुविधा मिल सकेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter