Datia News : दतिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया की नई कार्यकारिणी का बुधवार को गठन हुआ। जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव को निर्विरोध आईएमए दतिया का प्रेसिडेंट चुना गया।
कार्यकारिणी में डॉ.मनीष अजमेरिया को वाइस प्रेसिडेंट, डॉ.केएम वरुण संयुक्त सचिव एवं डॉ.पुनीत अग्रवाल संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रदीप उपाध्याय द्वारा आईएमए दतिया की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। निर्वाचन समिति के सदस्यों में डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ.विशाल वर्मा एवं डॉ.एस.के.खांगर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। 24 अगस्त को निर्वाचित हुए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए।
6 सितंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह : आईएमए दतिया के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 सितंबर को नई कार्यकारिणी के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। नवनिर्वाचित आईएमए अध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव ने निर्वाचन समिति एवं आईएमए दतिया के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के सहयोग के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहाकि आईएमए दतिया सभी जिलेवासियों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूर्व की तरह जारी रखेगी।
डीन एवं सीएमएचओ ने दी शुभकामनाएं : आईएमए दतिया की कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता डॉ.दिनेश उदैनिया, सीएमएचओ दतिया डॉ.आर.बी.कुरेले एवं सिविल सर्जन डॉ.केसी राठौर ने शुभकामनाएं दी। चिकित्सा महाविद्यालय एवं आईएमए दतिया के सदस्यों के द्वारा भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई।