भारत का कोयला आयात घटा, पावर सेक्टर में डिमांड बढ़ने के बावजूद इसलिए आई गिरावट

नई दिल्ली : भारत का कोयला आयात अक्टूबर 2021 में एक साल पहले की तुलना में 26.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.575 करोड़ टन पर आ गया। कोयला एवं इस्पात के बारे में शोध रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज ने आंकड़ों के आधार पर कहा है कि देश के प्रमुख एवं अन्य बंदरगाहों पर आयात किए गए कोयला एवं कोक में अक्टूबर में 26.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इसके मुताबिक अक्टूबर 2021 में देश में कोयला आयात 1.575 करोड़ टन रहा जबकि अक्टूबर 2020 में यह 2.150 करोड़ टन रहा था। हालांकि सितंबर 2021 की तुलना में गत अक्टूबर में कोयला आयात छह प्रतिशत अधिक रहा। सितंबर में कोयला आयात 1.458 करोड़ टन हुआ था।

अगर अक्टूबर में आयात किए गए कोयले आयात का वर्गीकरण देखें तो नॉन-कोकिंग कोयला 94.57 लाख टन था जबकि कोकिंग कोयले की मात्रा 40.5 लाख टन की थी। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में कुल कोयला आयात 12.309 करोड़ टन रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के 11.681 करोड़ टन के मुकाबले 5.4 प्रतिशत अधिक है।

Banner Ad

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter