एक पौधा-एक जिंदगी अभियान की अभिनव पहल : 30 जुलाई को रौपे जाएंगे एक साथ कई हजार पौधे, सामूहिक योगदान का आव्हान

Datia News : दतिया। हर हाथ अगर पौधा लगाएं तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा दतिया चारों तरफ हराभरा नजर आने लगेगा। बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण हरे भरे पेड़ पौधे तेजी से काटे जा रहे है। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए जरुरी है कि पौधे लगाएं।

इसीको देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा-एक जिंदगी अभियान के तहत 30 जुलाई रविवार को सामूहिक रूप से पौधरोपण का आयोजन होगा। इस अभियान के संबंध में मंगलवार को किला चौक पार्क में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय पौधा रोपने के साथ उनका संरक्षण है।

Banner Ad

डा.त्यागी ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को एक पौधा-एक जिंदगी अभियान के तहत सामूहिक रूप से एक साथ कई हजार पौधे रौपने का कार्य जिले भर में किया जाएगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी दतिया का गौरव बढ़ेगा। 30 जुलाई का दिन दतिया के लिए ऐतिहासिक बने, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

डा.त्यागी ने कहाकि इस दिन अन्य सामाजिक संस्थाएं, शासकीय अशासकीय संस्थाओं के कर्मचारी, स्कूल शिक्षक व छात्र-छात्राओं सहित आमजन अपनी स्वेच्छानुसार एक पौधा खरीदकर घर के बगीचे, गमले या फिर जहां भी संभव हो, वहां अपने परिवार, साथियों के साथ लगाएं। साथ ही पौधरोपण की एक तस्वीर खींचकर अपने पास सरंक्षित रखें या इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करें। इस दिन एक साथ हजारों पौधों को रोपित करने का स्वैच्छिक प्रयास दतिया के लिए अद्वितीय होगा।

जागरुकता के लिए करेंगे भ्रमण : उन्होंने कहाकि यह अभियान, एक सामाजिक अभियान है। इसमें उन्होंने स्वयं 30 जुलाई को 101 पौधे रौपने का संकल्प लिया है। साथ ही अभियान के प्रति जागरुकता को लेकर भ्रमण कर आमजन से पौधारोपण करने का आग्रह भी किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान राजेंद्र गुप्ता मुनीम, परशुराम श्रीवास्तव, एडवोके मनोज श्रीवास्तव, राजेश त्यागी, कृष भंवानी आदि मौजूद रहे।

पौधा वितरण कर किया सम्मान : इस दौरान मौजूद पत्रकारों व अतिथियों को समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने पौधे लगे पॉट वितरित किए। साथ ही पौधारोपण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा भी की। उन्होंने कहाकि पौधारोपण का संदेश हर वर्ग तक पहुंचे, इसे लेकर मीडिया की खास भूमिका है। इस पावन कार्य में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter