Datia News : दतिया। उप्र और मप्र में मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने स्टेशन के पास िस्थत प्रकाश नगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर से 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रकाश नगर मुख्य मार्ग से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछतांछ में उसने अपना नाम रूकेंद्र उर्फ लोकेंद्र पुत्र सिमथरी मोगिया निवासी प्रकाश नगर बताया।
युवक के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछतांछ की तो उसने आगरा, मथुरा, ग्वालियर तथा विभिन्न शहरों से कुल आठ एंड्राइड मोबाइल फोन और चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 9 मोबाइल बरामद किए।
शातिर चोर ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर ट्रेन व भीड़ भरे इलाकों से मोबाइल चोरी करता था। ट्रेनों में चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर अक्सर लोग सो जाते हैं। ऐसे में वह मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था।
आरोपित को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक धर्मसिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, शिवगोविंद चौबे, नीरज भदकारिया, शिवकुमार, गजेंद्र सिंह, रविंद्र यादव, दिलीप प्रधान, जसवंत, रवि जैन, शिल्पा, राघवेंद्र गुर्जर एवं शिवराम गुर्जर की भूमिका रही।