दतिया । अंग्रेजी शराब दुकान में सेंध लगाकर वहां रखी शराब पेटी और नगदी चोरी कर ले जाने वाले अंतर्राज्यीय शातिर चोर को भांडेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त चोर ने उप्र के चित्रकूट में भी मोबाइल शाप से करीब 8 कीमती मोबाइल चोरी किए थे। जिन्हंे भी पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भांडेर थाना टीआई विजय लोधी ने बताया कि गत 7 अप्रैल को अंग्रेजी शराब दुकान संचालक राधेश्याम सिंह सेंगर पुत्र ज्ञानसिंह निवासी ठकुरास मोहल्ला भांडेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर बस स्टैंड िस्थत अंग्रेजी शराब दुकान की दीवाल में छेद कर वहां रखी 1 पेटी आरसी व्हीस्की, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये है व गल्ले में रखी 4 हजार रुपये की नगदी एवं दुकान का एक दैनिक बिक्री रजिस्टर चोरी कर ले गया है।
इस संबंध में भांडेर थाने में मामला दर्ज किया गया था। चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिछौंदना के मुरारी राजपूत 9 अप्रेल को बगदा रोड पर दो प्लास्टिक की कट्टियों में अवैध शराब ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब व एक 315 बोर का देशी कट्टा, जिंदा राउंड भी पुलिस ने जप्त किए। पूछतांछ करने पर आरोपित ने बताया कि उसने 6-7 अप्रेल की दरम्यानी रात को बस स्टैंड भांडेर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर वहां से शराब पेटी व नगदी चोरी की थी।
अन्य चोरियों के संबंध में पूछतांछ पर मुरारी ने बताया कि 2 माह पहले उसने चित्रकूट में थाना नयागांव क्षेत्रांतर्गत किसी रिंकू मोबाईल शाप में रखे मोबाईलों की चोरी कर ली थी। आरोपित की निशानदेही पर उसके घर से 18 हजार की कीमत की अवैध शराब, 4 हजार की नगदी और 1 लाख 60 हजार मूल्य के 8 मोबाइल बरामद किए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजयसिंह लोधी, उनि आकाश संसिया, सउनि संजीव गौड, अंकित शर्मा, दिलीप, बृजेश, सौरभ वाजपेयी की भूमिका रही।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)