दतिया । गत दिवस दोपहर में कोचिंग जा रही नाबालिग किशोरी के साथ 4 मनचले युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। घटना के संबंध में किशोरी ने स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया। थाने में मामला पहुंचने पर आरोपित व उनके साथी शाम को किशोरी के घर धमकाने पहुंचे गए। जहां उन्होंने किशोरी के स्वजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। घबराए स्वजनों ने फिर थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पांच आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को जब नाबालिग किशोरी अपनी सहेली के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी रास्ते मे कुछ युवकों ने अश्लील फब्तियां कसते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इस घटना के बाद मौके से भागकर किशोरी अपने घर आई और सारी घटना स्वजनों को बताई। किशोरी इतनी भयभीत थी कि अगले शुक्रवार को उसने अपने बड़े भाई के साथ सेवढ़ा थाने में आकर आरोपित अरशद खान, राजू खां, शोयब उर्फ लल्ला खान, आशिन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज कराकर किशोरी अपने भाई के साथ घर वापिस पहुंची तो उक्त आरोपित व उनके साथी फिरोज खान, समीर खान, शाहरुख खान, सोहिल उर्फ भूरे खान एवं शोयब उर्फ लल्ला खान उसके घर आ धमके और गाली गलौच करने लगे। उक्त लोग कहने लगे कि तुमने मेरे भाई की रिपोर्ट की है, तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। स्वजनों ने इस बात का विरोध किया तो आरोपितों ने किशोरी के पिता की मारपीट कर दी।
शोर शराबा सुन वहां आसपास के लाेग व लक्ष्मण यादव, पवन रजक पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित भाग गए। इस घटना को लेकर किशोरी व उसके पिता ने दोबारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फिरोज खान, समीर खान, शाहरुख खान, सोहित उर्फ भूूरे एवं शोयब उर्फ लल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के तीन आरोपी अभी फरार हैं।