लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी दायीं कोहनी की चोट के कारण आइपीएल, टी-20 विश्व कप और एशेज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस 26 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले सप्ताह अपनी दायीं कोहनी का स्कैन कराया था।
स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है। ईसीबी ने कहा, ‘इस कारण आर्चर भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज, आइसीसी टी-20 विश्व कप और आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।’

