जी-7 शिखर सम्मेलन :पीएम मोदी ने कनाडा के PM के साथ की बैठक , व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री  जस्टिन ट्रूडो के साथ जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 27 जून 2022 को जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में एक द्विपक्षीय बैठक की। साझा मूल्यों वाले मजबूत लोकतंत्रों के प्रमुखों के तौर पर दोनों नेताओं के बीच एक सकारात्मक बैठक हुई।

बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श करते हुए व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने, सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और परिपक्व बनाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ की बैठक 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष सुश्री उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ  जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में भेंट की। बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने रायसीना वार्ता के दौरान अप्रैल 2022 में राष्ट्रपति वॉन डेर लेयेन की सृजनात्मक दिल्ली यात्रा का स्मरण किया। दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार,

 निवेश और जीआई समझौतों पर वार्तालाप फिर से प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने डिजिटल सहयोग, जलवायु कार्रवाई और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ की गतिविधियों की समीक्षा भी की। दोनों नेताओं ने समकालीन वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter