दतिया । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के परिवहन सचिव के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश से बसों की आवाजाही गुरुवार को रोक दी गई। इस आदेश के बाद दतिया जिले से झांसी, ललितपुर, बबीना, चिरगांव, इटावा आदि क्षेत्रों में जाने वाली लगभग 63 से अधिक बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। वैसे भी बिना आरक्षण ट्रेनों से जाने पर पाबंदी होने के कारण आम लोगों के पास बस सेवा ही एकमात्र साधन थी। जिसके बंद हो जाने के बाद यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
इससे हर रोज आने-जाने वाले लगभग 1400 यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। गुरुवार दोपहर को प्राप्त आदेश के बाद जिला परिवहन अधिकारी व पुलिस ने इन बसों के उप्र की सीमा पर जाने से रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के दतिया शहर में आने वाली लगभग 40 बसें हैं और इसी तरह दतिया से झांसी (उ.प्र) से जाने वाली लगभग 23 बसों को जिला प्रशासन ने रोक दिया है।
इसके साथ चिरूला थाने और उनाव बार्डर पर पुलिस ने इन बसों की आवाजाही रोक दी है। बसों की आवाजाही रुकने के कारण लोगों ने दो पहिया वाहन से ही समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी में आवाजाही करना पड़ी। इस संदर्भ में कलेक्टर ने बताया कि यह आदेश बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण दिया गया है। समीपवर्ती राज्य में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है और दतिया जिले में भी इसका काफी प्रभाव है। ऐसी स्थिति में संक्रमण रोकने के लिए कदम उठाया गया है। वर्तमान में दतिया जिले में 3 मई तक लाकडाउन लगा हुअा है।