कोरोना का संकट न आएं तो अच्छा : लेकिन फिर भी ऐसे हालात बनें तो हम तैयार, निरीक्षण करने पहुंचे गृहमंत्री ने कहा

Datia News : दतिया। शनिवार सुबह गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला चिकित्सालय में की गई सुविधाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। गृहमंत्री ने इस दौरान लिक्विड़ मेडीकल आक्सीजन प्लांट की वर्तमान स्थिति का अवलोकन कर कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किए गए वार्ड एवं बेडों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। गृहमंत्री ने चिकित्सालय का भ्रमण कर मरीजों से चर्चा की और उनके स्वस्थ्य बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री डा.मिश्रा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए दतिया मेडीकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहाकि कोरोना की तीनों लहर के दौरान मेडीकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में जिला सहित बाहरी मरीजों का भी यहां उपचार किया गया था।

वर्तमान में भी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं इस दिशा में पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहाकि वैसे तो मां पीतांबरा से कामना है कि फिर से कोरोना संकट न आएं। लेकिन अगर फिर भी ऐसे हालात बनें तो हम तैयार हैं।

Banner Ad

निरीक्षण के दौरान उनके साथ मेडीकल कालेज डीन डा.दिनेश उदैनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरबी कुरेले, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा.केसी राठौर सहित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एएसपी कमल मौर्य, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डा.राजू त्यागी आदि उपस्थित रहे।

गहोई समाज के नेत्र शिविर का किया शुभारंभ : गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को गहोई समाज द्वारा 41वें नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारंभ करते हुए कहाकि दतिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मामले में आत्म निर्भर बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया के नौनेर में 365 करोड़ की लागत से बैटनरी एवं फिसरीज कॉलेज का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार दतिया में लॉ कॉलेज का भवन भी पूर्णतः पर है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के माध्यम से भी लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर नगरिया ने की।

कार्यक्रम के शुरू में स्वागत भाषण डॉ. राहुल चऊदा ने दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डॉ.आरपी नीखरा, नगर पालिका परिषद दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, रचना सांवला, रामशरण रूसिया, शंकर सहाय सेठ, राकेश रूसिया सहित गहोई समाज एवं नेत्र शिविर आयोजन समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

गृहमंत्री भागवत कथा समापन कार्यक्रम में पहुंचे : गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बड़ौनी में श्रीमद् भागवत कथा के समापन एवं भंडारे में शामिल हुए। गृहमंत्री ने मंडी प्रांगण दशहरा मैदान बड़ौनी में कथा व्यास पूज्य साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी का आर्शीवाद लिया। उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बड़ौनी में भागवत कथाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डा. विवेक मिश्र, डॉ.सुकर्ण मिश्रा, नपं बड़ौनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, अशोक कांकोरिया, सावित्री सूत्रकार, किरण गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश बेडर, आशीष सेन, आयुष शर्मा, शिवा राजा, गोलू राजा, सोनू इटोरिया, नीतू राजा, पुष्पेंद्र रावत, प्रवीण पाठक, रघुवीर कुशवाहा, वीर सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter