पीतांबरा पीठ पर भारतीय परिधानों में ही पहुंचाना हुआ अनिवार्य : श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू, परिसर में स्टाफ व गार्ड रखेंगे नजर

Datia news : दतिया। अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की तरह दतिया में भी पीतांबरा पीठ पर अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। ताकि मंदिर परिसर में अमर्यादित वस्त्रों में प्रवेश वर्जित किया जा सके। इस बारे में ट्रस्ट की बाेर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है। इस व्यवस्था का आम श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है। साथ ही मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर मर्यादित भारतीय संस्कृति के वस्त्रों में ही पहुंचने की बात पर जोर दिया है।

पीतांबरा पीठ पर हर रोज बाहरी श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आवश्यक नियम निर्धारित किए जाने लगे हैं। ताकि इस पवित्र स्थल की मर्यादा भंग न हो। बाहर से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु पिकनिक स्पाट जैसे वस्त्र पहनकर मंदिर परिसर में आ जाते थे। जो कि भारतीय धार्मिक संस्कृति के प्रतिकूल है। इससे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल की परंपरा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मंदिर में अब से ड्रेस कोड लागू रहेगा।

मंदिर के मुख्य द्वारों पर लगाए गए सूचना बोर्ड : जिसकी सूचना मंदिर के प्रमुख द्वार सहित अन्य सभी द्वारों पर लगाई गई है। इस व्यवस्था के बाद मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही अब श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट ने बोर्ड की बैठक में इस बात का निर्णय लिया है।

Banner Ad

मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित उत्तर द्वार एवं पश्चिमी द्वार पर इसे लेकर सूचना बोर्ड लगा दिए हैं। जिनमें स्पष्ट रूप से मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही प्रवेश करने का उल्लेख है।

परिसर में गार्ड व स्टाफ रखेगा निगरानी : पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के व्यवस्थापक बीपी पाराशर ने बताया की अधोवस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर मर्यादा के अनुरूप परिधान ही पहनकर आना अनिवार्य किया गया है। इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए मंदिर के गार्ड व कर्मचारी आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखेंगे। साथ ही आम श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वह पिकनिक स्पाट की तरह अर्धवस्त्र पहनकर मंदिर में आने से परहेज करें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter