आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को लग गए चार घंटे : आसपास के लोगों में मची अफरा तफरी, बड़े नुकसान की आशंका

Datia News : दतिया। शहर के बीच स्थित बांस बल्ली की दुकान में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग के तेजी पकड़ने के बाद तत्काल सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। ताकि कोई हादसा न हो । इस दौरान उठ रही लपटों से दुकान के आसपास रहने वाले लोग भय के कारण घरों से बाहर निकल आए थे।

स्थानीय छोटा बाजार स्थित बांस-बल्ली की दुकान में रविवार देर रात अचानक भड़की आग से आसपास अफरा तफरी मच गई। रात करीब साढ़े 11 बजे बांस बल्लियों में लगी आग की लपटें उठती देख आसपास के लाेग जमा हो गए। इसके बाद दुकान संचालक को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे दुकान संचालक सहित आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड आने तक मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।

Banner Ad

फायर ब्रिगेड अमले ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आकर लाखों की बांस-बल्ली जलकर राख हो जाने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार काले महादेव मंदिर निवासी रामबाबू छोटा बाजार में अनाड़ी रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में बांस बल्ली की दुकान संचालित करते हैं। दुकान में ही उन्हाेंने गोदाम बना रखा था।

रामबाबू के मुताबिक रात साढे़ नो और दस के बीच वह दुकान बंद घर चले गए थे। जिसके दो घंटे बाद पड़ोसी दुकानदारों ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बांस बल्ली की दुकान में आग लग गई है।

दुकान संचालक के मुताबिक इस अग्निकांड में बांस बल्ली सहित, कपड़ा, किराना सामान, मशीन आदि कुल 16 लाख के करीब नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी यह अज्ञात है। इस बारे में भी जांच की मांग की गई है। साथ ही प्रशासन से पीड़ित दुकानदार ने मुआवजे की मांग की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter