इंदरगढ़ पहुंची जनआशीर्वाद यात्रा : पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, शहरवासियों ने की पुष्पवर्षा

Datia news : दतिया। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा का सोमवार को जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान नगर वासियों ने अपने घरों से पुष्पवर्षा की। नगर में जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत की तैयारियां सेवढ़ा के पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में की गई।

इस दौरान आमजन की भीड़ पूरे रास्ते यात्रा के साथ चली। यात्रा के दौरान पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने एक गदा भी वरिष्ठ नेताओं को स्मृति चिंह के रूप में सौंपा। यात्रा में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, सांसद संध्या राय सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

वहीं युवा नेता सागर अग्रवाल ने भी युवाओं के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान युवाजन हाथों में कमल के फूल के कटआउट लिए हुए थे। यात्रा का पूरा रास्ता पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल के स्वागत बैनर और होर्डिंग से पटा पड़ा था। मौजूद लोग भाजपा और प्रदीप अग्रवाल के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। भगवा रंग में रंगे हुए इंदरगढ़ में ऐसा लग रहा था कि वास्तव में यात्रा को आमजन का आशीर्वाद मिल रहा हो।

Banner Ad

चौराहे पर हुई आमसभा : जनआशीर्वाद यात्रा ग्वालियर चौराहे पर पहुंचकर आमसभा में तब्दील हो गई। जहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहाकि भाजपा सरकार ही विकास को महत्व देती है। कांग्रेस ने कभी विकास की बात नहीं की। महिलाओं से लेकर गरीबों और किसानों के लिए भाजपा शासन में जितनी कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं, वह पहले कभी नहीं थी।

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि लाड़ली बहनों के लिए भाजपा सरकार हर माह उनके खाते में राशि भेज रही है। जाे आने वाले दिनों में तीन हजार रुपये तक पहुंच जाएगी। महिलाओं के सशक्तीकरण की यह सोच केवल भाजपा के पास है।

भाजपा आई तो सेवढ़ा का विकास तेजी होगा : आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहाकि भाजपा सबका साथ और सबके विकास को लेकर चलने वाली पार्टी है। इस बार अगर भाजपा सेवढ़ा से जीती से तो विकास की गति और तेज होगी। ताकि यह क्षेत्र अपनी अलग पहचान बना सके।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter