उज्जवला योजना कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान ने लगाई प्रदर्शनी, अतिथियों ने किया अवलोकन, आकर्षक सामग्री को देख सराहना की

Datia News : दतिया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 के शुभारंभ के दौरान शनिवार को वृन्दावन धाम में जन शिक्षण संस्थान दतिया द्वारा आजिविका मिशन के सहयोग से संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें जन शिक्षण संस्थान दतिया द्वारा बनाए गए स्व-सहायता समूह द्वारा भी स्टॉल लगाई गई।

स्टॉल पर आकर्षक कुशन, कुशन कवर, लेडीज पर्स सहित अन्य उपयोगी सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसको कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने स्टाल पर पहुंचकर देखा और सराहना की।

इस मौके पर स्टाल पर मौजूद संस्थान निदेशक निधि तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि सभी सामग्री संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार की गई है। बाजार में उपलब्ध सामग्री के मुकाबले यह काफी किफायती और आकर्षक हैं।

Banner Ad

संस्थान के स्टाल पर जिला पंचायत के नवागत सीईओ कमलेश भार्गव भी पहुंचे। जिन्होंने संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाई गई सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने सामग्री के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों की मेहनत को भी सराहा।

गणमान्यजन रहे उपस्थित

इस दौरान जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिनमें सांसद संध्या राय, युवा नेता विवेक मिश्रा, पूर्व विधायक प्रदीप आग्रवाल, जिला कलेक्टर संजय कुमार, जनपद पंचायत सीईओ, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ धनंजय मिश्रा, जन शिक्षण संस्थान दतिया की निदेशक निधि तिवारी, एननआरएलएम संतमती खलको, नित्या चतुर्वेदी, नीतू तिवारी, गौरव पटेल सहित सभी

गैस एजेन्सी स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में दतिया क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने निःशुल्क गैस कनेक्शन (सिलेंडर, रेग्यूलेटर, चूल्हा) का वितरण भी किया। जिसमें टोकन स्वरूप 500 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter