शहर में फिर गरजी जेसीबी, जमींदोज किए गए पक्के अतिक्रमण, नपा के मदाखलत दस्ते ने कराई कार्रवाई

Datia News : दतिया । रविवार सुबह स्थानीय खलकापुरा मोहल्ले में नगरपालिका के मदाखलत दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए दो पक्की दुकानों को जेसीबी से जमींदोज कराया। यह दुकानें रर के किनारे बना ली गई थी।

जिसे लेकर कलेक्टर के पास शिकायत भी पहुंची थी। इस मामले में कलेक्टर ने भी नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए। जिसके पालन में नपा अमले ने उक्त कार्रवाई की।

खलकापुरा मोहल्ला रिसाला मंदिर के पास रर के किनारे सटाकर वहां के निवासी वेदप्रकाश अहिरवार और उसके भाई राजेंद्र अहिरवार ने दो दुकानें बना रखी थी।

Banner Ad

यह पक्का निर्माण करीब 5-6 वर्ष पूर्व का बताया जाता है। जिसेे लेकर स्थानीय निवासी मुन्नालाल ने कलेक्टर के यहां शिकायत भी की थी।

कलेक्टर ने इन अतिक्रमण काे हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका का मदाखलत दस्ता रविवार सुबह जेसीबी लेकर पक्के अतिक्रमण तोड़ने पहुंचा।

जहां दोनों दुकानें जेसीबी से जमींदोज कर दी गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

इस दौरान मौजूद लोगों ने अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमण के बारे में मदाखलत दस्ते से शिकायत की गई। जिस पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

पहले हुई कार्रवाई रही थी बेअसर

शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम भले ही हर बार चलाई गई, लेकिन वह सिर्फ औपचारिकता ही बनकर रह गई। पूर्व में सेवढ़ा रोड िस्थत दुकानों सहित स्थानीय राजगढ़ चौराहे पर बीएसएनएल आफिस के पास अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को प्रशासन के अधिकारियों ने जेसीबी चलवाकर हटवाया था।

यह अतिक्रमण चंद दिनों में ही फिर से काबिज हो गए। चाहे सेवढ़ा रोड हो या राजगढ़ चौराहा दोनों ही जगह फिर से दुकानें उन्हीं जगहों पर फिर से खड़ी हो गई है। इसे देखकर लगता है कि प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम बेअसर साबित हो रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter